ASANSOL

प्लेइंग 11 में खेलनेवाला हूं, रिजर्व नहीं, टीएमसी ने मौका दिया, सांसद से दूंगा इस्तीफा : बाबुल

बंगाल मिरर, कोलकाता : टीएमसी TMC में शामिल होने के बाद आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो Babul Supriyo ने कोलकाता में प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि मैं प्लेइंग इलेवन में खेलनेवाला हूं, मुझे रिजर्व बेंच पर नहीं बैठना है अगर फुटबाल खेलूंगा तो मोहनबागान में टीम में जगह नहीं मिली तो  ईस्ट बंगाल से खेलूंगा,  मुझे प्लेइंग इलेवन में मौका देने के लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मैं आसनसोल से सांसद हूं, मैं बुधवार को दिल्ली जाऊंगा अगर स्पीकर मुझे समय देंगे तो मैं उसी दिन इस पद से इस्तीफा दे दूंगा। राजनीति से संन्यास का एलान करने के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो ने एक बार फिर से मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं पार्टी बदलकर कोई इतिहास नहीं बना रहा हूं। इससे पहले भी कई बड़े नेताओं ने पार्टी बदली है। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अपनी ‘प्लेइंग 11’ टीम में मौका दिया। मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की जानकारी है और इसका सामना करने के लिए मैं तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं पिछले सात सालों से राजनीति में हूं और यहां भी बेहतर करने की हरसंभव कोशिश करूंगा। मुझे लगा कि जनकल्याण के लिए (टीएमसी में शामिल होने पर) यह एक अच्छा अवसर है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं आसनसोल से सांसद हूं, मैं बुधवार को दिल्ली जाऊंगा अगर स्पीकर मुझे समय देंगे तो मैं उसी दिन इस पद से इस्तीफा दे दूंगा।

वहीं इससे पहले शनिवार को टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि मुझे अपना फैसला बदलने पर गर्व है। बंगाल की सेवा करने के लिए टीएमसी में आया हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं सोमवार को दीदी से मिलूंगा। मैं गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। हालांकि इस दौरान उन्होंने संन्यास के एलान पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि जब मैंने कहा था कि मैं राजनीति छोड़ रहा हूं, मैंने ये दिल से कहा था। मेरे सभी दोस्तों ने कहा था कि राजनीति छोड़ने का मेरा फैसला गलत है और भावावेश में लिया गया है।

Babul के दल बदलने पर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे रोचक मीम्स

BJP के साथ फिर हुआ खेला आसनसोल के सांसद बाबुल हुए तृणमूल के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *