Burnpur में सीबीआई का छापा
बंगाल मिरर, एस सिंह ( क्राइम रिपोर्टर) : आसनसोल हज़ारो करोड़ के गौ तस्करी एवं कोयला तस्करी के सिलसिले में बुधवार की दोपहर बर्नपुर BURNPUR के रामबाँध इलाका में सीबीआई ने छापेमारी की । सीबीआई के अधिकारी दो गाड़ियों में सवार होकर रामबाँध के रिटायर्ड सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के आवास में छापेमारी की । सीआरपीएफ ने पूरे आवास को घेर रखा था । देर शाम तक सीबीआई मौजूद थी




सूत्रों के मुताबिक 1990 में उक्त सीआईएसएफ ने सूल आईएसपी बर्नपुर कारखाना में अपना योगदान दिया था । तब उसपर एक बरिष्ठ अधिकारी के साथ मिलकर कारखने से माल चुराने का भी आरोप लगा था। उसके खिलाफ डिपार्टमेंटल जॉच भी हुई थी लेकिन बाद में वह जाँच ठंडे बस्ते में चली गयी। उक्त जवान का ससुराल बर्नपुर में है एवं वह पहले रिवरसाइड रोड में आलीशान मकान बनवाया बाद के दिनों में वह रामबाँध में रहने लगा वह भिलाई राउरकेला स्टील प्लांट में भी कार्य किया है एवं करोड़ों की चल अचल संपत्ति अर्जित की
जबकि इसका पैतृक गांव मालदह में है। जहां इसके आम के कई बाग है । बिहअर झारखंड में भी इसका सम्पति हसि इसका मुर्शिदाबाद भी आना जाना है जहां से इज़के तालुकात के पशु तस्कर एनामुल हक से होने के कयास लगाए जा रहे है एवंग कोयला तस्कर लाला से भी इसके संपर्क की कुंडली सीबीआई खंगाल रही है।