शीतला हैंडिकैप्ड सोसाइटी के कार्यक्रम में दिव्यांगों को मंत्री ने दी खाद्य सामग्री और व्हील चेयर
बंगाल मिरर, आसनसोल : रेलपार में आसनसोल सीतला हैंडीकैप्ड सोसाइटी की और से दिव्यांग लोगों में खाद्य सामग्री, व्हील चेयर, बैसाखी, सिलाई मशीन प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने सभी को खाद्य सामग्री, व्हील चेयर सहित अन्य चीजें प्रदान किया। मंत्री श्री घटक ने सभी दिव्यांग लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, पूर्व पार्षद वसीम उल हक, तृणमूल नेता बंटी चक्रवर्ती, राजा गुप्ता, शाहनवाज खान, संस्था के सलीम सह्जादा सहित अन्य लोग रहें मोजूद।