ASANSOLDURGAPURRANIGANJ-JAMURIA

Constable Exam : फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस ने दबोचा, सभी बिहार के

बंगाल मिरर, आसनसोल: राज्य पुलिस कांस्टेबल पद Constable Exam के लिए रविवार को आसनसोल अनुमंडल समेत जिले के 80 केंद्रों पर  परीक्षा हुई. इस बीच पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थियों समेत पांच को दबोचा। सभी आरोपी बिहार के निवासी ै है पु लिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जिले में परीक्षा संचालन की कमान खुद पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार संभाल रहे थे। उनके सहयोग के लिए डीसीपी अभिषेक गुप्ता तथा एसीपी तथागत पांडेय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। पुलिस की सक्रियता से फर्जी अभ्यर्थी दबोचे गये। 

Constable Exam
sample Photo by Kindel Media on Pexels.com


उनके खिलाफ मामला दर्ज कर रविवार शाम तक गिरफ्तार कर लिया है. इनमें बिहार के एक भभुआ निवासी गुप्तेश्वर कुमार सिंह (बिहार के बेगूसराय) के मनीष कुमार की जगह रानीगंज के बक्तारनगर स्कूल में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों पर पकड़े गए दो फर्जी परीक्षार्थियों में बिहार के रोहतास निवासी बीरेंद्र कुमार  है. वह आसनसोल ओल्ड स्टेशन स्कूल में पांडवेश्वर के बैद्यनाथपुर के सुकेश रुइदास की जगह परीक्षा देने आया था. वहीं दूसरी ओर, बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले अमरनाथ पटेल को आसनसोल बंगाली गर्ल्स डे स्कूल में बिहार के लक्ष्मीसराय के अर्जुन सिंह के बदले परीक्षा देने के दौरान पकड़ा गया.

वहीं Constable Exam दुर्गापुर के कोकओवेन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने भी इसी तरह के आरोप में पटना के गुलजारबाग निवासी चमन कुमार को गिरफ्तार किया, जब वह नेपालीपाड़ा स्कूल में परीक्षा दे रहा था।पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने कहा कि विभिन्न केन्द्रों में फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये हैं। पुलिस मामला दर्ज सभी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *