KULTI-BARAKAR

500 से अधिक मोबाइल छीनने, डकैती, के आरोपियों को झारखंड से बराकर पुलिस ने दबोचा

बंगाल मिरर, संजीव यादव, साबिर अली, बराकर 27 सितम्बर : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस की बराकर फांड़ी पुलिस ने  झारखंड स्थित चिरकुंडा के विभिन्नन इलाके तथा बराकर के आरा डंगाल से छापा मारकर कुख्यातों को दबोचा। पुलिस का दावा है कि यह लोग अब तक 500 मोबाइल छीन चुके हैं । 5 मोबाइल छिनतई करने वालो अपराधी को गिरफ्तार किया साथ ही साथ 7 मोबाइल भी उनलोगों से बरामद किया 7 मोबाइल के आलावे काले रंग की पलशर भी बरामद किया गिरफ्तार अपराधियो में शाहबाज अंसारी ,तालिब खान अमीरुल सिद्दकी उर्फ मोनू निवासी बराकर फाड़ी रॉड के है और मुहम्द सनोज अंकित शर्मा झारखंड इस्थित चिरकुंडा थाना अंतर्गत बताया गया है

मिली जानकारी के अनुसार अपराधीयो से पूछताछ के दौरान अपराधियो ने बताया की दो वर्ष से लगभग 500 से अधिक मोबाइल झारखंड और बंगाल से हमलोगों ने छिनतई किर बिक्री किया है । बरामद पलशर मोटरसाइकिल अमीरुल सिद्दकी उर्फ मोनू का है और ऊक्त मोटरसाइकिल से ही हमलोग मोबाइल छिनतई करते है और उसके अवेज में मोनू को भी हिसा देते है 5 गिरफ्तार अपराधियो को आसनसोल कोर्ट चलान किया गया वहा से मुख्य दो अपराधी को 7 दिन रिमांड पर लाया है मालूम हो कि रवि वार को दोपहर शिव मंदिर इस्थित महाबीर इलेक्ट्रिक दुकान में झारखंड के तालडांगा निवासी पारस नाथ गॉड के पॉकेट से मोबाइल उड़ा लिया था उसी की खोज करते करते पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली. 

 आरोपियों पर झारखंड के निरसा मे 6 लाख रुपये की डकैती का भी आरोप है ।पकड़े गए आरोपियों से 6 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है । पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी अमीरूल सिद्दकी ,तथा सहयोगी अंकित शर्मा ,शाहबाज अंसारी ,ताजीम खान ,तथा शहनवाज है ।पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पकड़े गए सभी आरोपियों पर छिनतई ,मोटरसाइकिल चोरी मोबाइल चोरी के अपराधों से जुड़े हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *