DURGAPUR

नए-पुराने कार्यकर्ता है एक समान, गद्दारों को पहचाने : विधान उपाध्याय

बंगाल मिरर, दुर्गापुर । दुर्गापुर शहर के 16 नंबर वार्ड अंतर्गत झंडाबाग हिंदी स्कूल परिसर में रविवार तृणमूल दो नंबर ब्लॉक की ओर से कर्मी सभा का आयोजन किया गया। सभा में ब्लॉक के अधीन करीब 16 वार्डों के कर्मी एवं समर्थक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर से प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु तृणमूल पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, दुर्गापुर पूर्व विधानसभा केंद्र के विधायक प्रदीप मजूमदार, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप कुमार अगस्ती, कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, सहित कई नेता मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वार्डों से आए कर्मियों ने खुले तौर पर संगठन के प्रति चल रही नाराजगी को व्यक्त किया। जिसे सुन मंचासीन नेताओं ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। विधान उपाध्याय ने कहा कि दुर्गापुर के तृणमूल नेताओं को सम्मान समारोह कार्यक्रम छोड़ कर एकजुटता दिखाने की जरूरत है। नए अथवा पुराने हर कार्यकर्ता एक समान है, सारे विवादों को छोड़कर सभी को एकजुट होकर संगठन के विकास के लिए काम करना होगा। विधानसभा चुनाव के विषम परिस्थितियों के दौरान भी जिन कर्मियों ने सच्ची निष्ठा भाव से संगठन की सेवा की है, उन्हें संगठन की ओर से सम्मान दिया जाना चाहिए आने वाले समय में उन कर्मियों का महत्व देकर उन्हें सम्मान दिया जाएगा।

मौके पर निगम के पूर्व विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथपाल, निगम के उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी, महिला जिला नेत्री मिनती हाजरा, बोरो चेयरमैन रामा प्रसाद हालदार सहित कई नेता मौजूद थे।वहीं एक अन्य कार्यक्रम  में प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु तृणमूल पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, दुर्गापुर पूर्व विधानसभा केंद्र के विधायक प्रदीप मजूमदार, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप कुमार अगस्ती, कुल्टी के पूर्व विधायक सह जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, आइएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक को सम्मानित किया गया। 

Constable Exam : फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस ने दबोचा, सभी बिहार के 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *