पंजाबी मोहल्ला में मनाई गई भगत सिंह जयंती
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेलपार आरके डंगाल के निकट स्थित पंजाबी मोहल्ला पुल के पास भगत सिंह फैंस क्लब द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई। लल्ला सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में केक काटा गया तथा शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एक सौ बच्चों को पाठ्य सामग्री गी गई। इस मौके पर दुनिया राय, दीपक साव (काली), सुरिंदर सिंह, गुरत्याण सिंह, मिन्टू देव, हीरा सिंह, राधे राधे संघ के विशाल गुप्ता गणेश गुप्ता, आदि मौजूद थे। यहां देशभक्ति गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।



