ASANSOL

डेंगू से बचाव को जागरूकता के लिए टैब्लो रवाना

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम द्वारा डेंगू से बचाव को जागरूकता के लिए लेकर टैब्लो रवाना किया गया। नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू, स्वास्थ्य अधिकारी डा. दीपक गांगुली, ओएस बीरेन्द्रनाथ अधिकारी मौजूद थे।

डेंगू से बचाव 

सामान्य रूप से देखे जाने वाले डेंगू के लक्षण

मांसपेशियों और जोड़ों में दर्दशरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुनः वापस भी आ जाते हैंतेज़ बुखारबहुत तेज़ सिर दर्दआँखों के पीछे दर्दउल्टी आना और चक्कर महसूस होनायदि आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तब तुरंत सलाह के लिए डॉक्टर के पास जाएँ और आवश्यक इलाज शुरू करवा दें। केवल एक अच्छा डॉक्टर ही डेंगू से बचाव के हेल्दी उपाय के बारे में आपको बता सकता है। जैसे कहा भी कहा गया है कि उपाय की तुलना में बचाव अधिक अच्छा होता है, तो आइये देखते हैं कि कैसे डेंगू इन्फेक्शन से बचा जा सकता है और इस बीमारी से बचाव करते हुए एक हेल्दी लाइफस्टाल को जिया जा सकता है।

डेंगू से बचाव के उपाय :-

स्वच्छता में ही भगवान बसते हैं:अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं।पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें:किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें । गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें।

मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग :

मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले तो जब भी आप घर से बाहर जाएँ मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग करें और सोने से पहले मच्छरदानी को अच्छी तरह से सेट कर लें।प्रारम्भिक लक्षणों को अनदेखा न करें:यदि आप यहाँ बताए गए किसी भी लक्षण को देखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बताए गए उपचार का निर्देशानुसार पालन करें।

Breaking : Raniganj में ECL निजी सुरक्षा गार्ड की हत्या, कोयला चोरों पर आरोप

पूजा में न ही डीजे बजेगा न अखाड़ा निकलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *