ASANSOL

Asansol पूजा पंडालों का CP ने किया निरीक्षण

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : दुर्गोत्सव के दौरान कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन हो, इसके लिए आसनसोल शिल्पांचल में आयोजित हो रही दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण गुरुवार को आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने किया। कमेटियों द्वारा आयोजित पूजा पंडालों में सरकारी गाइड लाइन एवं नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं इसकी जांच की । उनके साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पूजा पंडालों का CP

पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने कहा कि विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। सभी ने सरकारी नियमों का पालन कर आयोजन कर रहे है। पंडाल को हाईकोर्ट के निर्देश का पालन सख्ती से करने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूजा कमेटियों को मास्क और सैनिटाइज़र रखने का निर्देश दिया गया है। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पंडाल में किसी भी दर्शनार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी दर्शनार्थी बिना मास्क के पूजा घूम नहीं सकते है। पूजा घूमने के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है। पुलिस की टीम प्रत्येक पूजा पंडालों की निरीक्षण कर सरकारी नियमों की जांच कर रही है।

Durgapuja को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किये नये निर्देश, सख्ती के साथ राहत 

Durgapuja में जानें कैसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था, कहां No Entry, कहां वन वे

ADPC Durgapuja 2021 Guide जारी, महिलाओं की सुरक्षा करेगी Shakti 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *