Durgapuja में जानें कैसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था, कहां No Entry, कहां वन वे
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : शिल्पांचल में दुर्गापूजा (Durgapuja 2021) के दौरान लोगों को पूजा घूमने में ट्रैफिक व्यवस्थामें की कोई समस्या न हो , इसे लेकर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ( Asansol-Durgapur Police ) ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कुछ मार्ग पर नो एंट्री , तो कुछ पर वन वे , तो कहीं बसों और भारी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगायी है . प्रतिवर्ष की तरह ही शाम चार बजे के बाद से सुबह चार बजे तक पाबंदी जारी रहेगी .
कहां – कहां किसी रूट पर रहेगी नो एंट्री
कमिश्नरेट में 13 रूटों पर 11 से 18 अक्टूबर तक 10 से 12 घंटों के लिए शाम में पूर्ण रूप से नो एंट्री लगायी गयी है . आसनसोल शहर में आश्रम मोड़ से पम्पू तालाब जीटी रोड होकर , इस्माइल मोड़ से हॉटन रोड मोड़ तक , इन दो मार्गों पर शाम चार से रात दो बजे तक , कोर्ट मोड़ से विद्यासागर स्टैच्यू तक नो इंट्री रहेगी। वहीं कुल्टी में लिथुरिया रोड , रानीगंज में शिशु बागान मोड़ से सीआर रोड क्रॉसिंग होकर एतवारी मोड़ तक , तारबंगला मोड़ से दालपट्टी मोड़ तक , बड़ा बाजार मोड़ से तिलक रोड क्रॉसिंग तक , एमआरएस मोड़ से स्कूलपाड़ा मोड़ तक , दुर्गापुर में भिरिंगी मोड़ से प्रान्तिका मोड़ तक , रिकॉल पार्क मोड़ से जंक्शन मोड़ तक , चंडीदास मोड़ से न्यू टाउन मोड़ तक , पुराना एनएच – दो , वर्तमान में एनएच -19 पर भिरिंगी मोड़ सर्विस रोड तक , फुलजोड़ मोड़ से बीवन मोड़ तक , इन सभी मार्गों पर शाम चार से सुबह चार बजे तक सभी वाहनों के लिए नो एंट्री होगी
Durgapuja में ट्रैफिक व्यवस्था : दस रूट होंगे वन वे
आसनसोल में चित्रा सिनेमा मोड़ से भगत सिंह मोड़ तक , न्यू टाउन मोड़ से चित्रा मोड़ तक , बीएनआर मोड़ से गैलेक्सी मोड़ तक वाया आसनसोल पोलो ग्राउंड , गैलेक्सी मोड़ कोर्ट से पंजाबीपाड़ा , इन मार्गों पर शाम चार बजे से भोर चार बजे तक , नियामतपुर मोड़ से टहरम मोड़ तक , टहरम मोड़ से नियामतपुर मोड़ इस्को न्यू रोड के पास शाम चार बजे से रात एक बजे तक , जामुड़िया थाना मोड़ से जामुड़िया सिनेमा मोड़ तक , जामुड़िया सिनेमा मोड़ से जामुड़िया थाना मोड़ वाया बाइपास रोड , दुर्गापुर मोचीपाड़ा मोड़ से बांकड़ा मोड़ तक और दुर्गापुर स्टेशन से डीपीएल गेट तक शाम चार बजे से भोर चार बजे तक 11 से 18 अक्टूबर तक वन वे रहेगा .
आठ दिन रानीगंज बस स्टैंड पर बसों की एंट्री पर रोक
आसनसोल से रानीगंज , पांडवेश्वर से रानीगंज , बांकुड़ा से रानीगंज वाया मेजिया और रानीगंज को आनेवाली बसों के रानीगंज बस स्टैंड पर प्रवेश पर 11 से 18 अक्टूबर तक शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक एंट्री पर रोक होगी बस रानीगंज मोड़ से अशोका पेट्रोल पंप और मेजिया से बल्लभपुर तक आयेगी .
मालवाहक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक
11 से 18 अक्टूबर तक रानीगंज में रानीगंज टाउन एरिया , रानीगंज मोड़ , गिरिजापाड़ा मोड़ , बल्लभपुर से एनएच 60 और मंगलपुर मोड़ से रोनाई मोड़ में मालवाहक वाहन शाम चार से भोर चार बजे तक एंट्री पर रोक होगी . आसनसोल में आसनसोल टाउन एरिया में चौरंगी मोड़ , नियामतपुर न्यू रोड मोड़ , जुबली मोड़ , कल्ला मोड़ रिलायंस मोड़ , शीतला मोड़ , छातापाथर मोड़ और कालीपहाड़ी मोड़ होकर आने पर शाम चार से रात दो बजे तक एंट्री पर रोक होगी , इस्को रोड होकर बराकर टाउन और कुल्टी में प्रवेश पर अपरान्ह तीन बजे से रात 12 बजे तक रोक रहेगी . दुर्गापुर में गवर्मेट कॉलेज मोड़ से स्टील पार्क मोड़ तक शाम चार बजे से भोर चार बजे तक बांकुड़ा मोड़ होकर मोचीपाड़ा मोड़ तक शाम चार से भोर चार बजे तक मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी .
नेशनल हाइवे -2 ( एनएच -19 ) पर आठ तारीख से लग जायेगी रोक
Durgapuja में ट्रैफिक व्यवस्था पुराने एनएच -2 ( वर्तमान के एनएच 19 ) पर वाहनों के आवागमन पर आठ से 18 अक्टूबर और 21 से 23 अक्टूबर तक कहीं शाम चार बजे से रात 12 बजे तक , कहीं दोपहर एक बजे से रात दो बजे तक और दोपहर एक से सुबह चार बजे तक रोक रहेगी .
ई-चालान से पूजा बाद मिलेगा बालू, कीमतें हुई दोगुनी, बिगड़ा बजट