ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj में मिलावटी आटा चक्की का भंडाफोड़, EB ने चक्की मालिक सहित दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामग्री जब्त

बंगाल मिरर, रानीगंज। पश्चिम बर्दवान जिले के राज्य पुलिस के प्रवर्तन शाखा (इबी) के अधिकारियों ने छापामारी कर मिलावट करने के आरोप में रानीगंज हिल बस्ती निवासी तारक नाथ सिंह एवं उनके एक कर्मी को हिरासत में लिया है। इबी के अधिकारियों ने उक्त कारखाने से एक ट्रक मिलावटी आटा, बेसन और मैदा आदि जब्त कर रानीगंज थाना के सुपुर्द कर दिया है। वहीं दूसरी ओर उसके गोदाम और घर को सील कर दिया गया है।

  इबी अधिकारी दीपेंदु मुखर्जी, सुकांतो सहाना, अजय उपाध्याय ने रानीगंज पुलिस को लेकर छापामारी अभियान के पश्चात बताया कि हम लोगों को सूचना मिली की काफी दिनों से तारक नाथ सिंह मिलावटी धंधा कर रहा है। वह आटा, मैदा और बेसन को नामी कंपनियों के पैकेट में डालकर बाजार में बेच रहा है। इस घटनाक्रम को लेकर रानीगंज के व्यवसायियों में भी सनसनी फैल गई है। क्योंकि इस प्रकार के मिलावटी कानून के तहत पकड़े जाने पर गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार किया जाता है।

रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि ऐसे व्यवसायियों के साथ रानीगंज चेंबर का संपर्क पहले भी नहीं रहा है और आगे भी नहीं रहेगी। इन लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है की रानीगंज क्षेत्र कई एसे मिलावटी व्यवसाय धड़ल्ले से चल रहे है। वहां के स्थानीय लोगों की माने कुछ तो बहुत बड़े पैमाने पर मिलावटी का कारोबार कर रहें है लेकिन उन्हें आजतक पुलिस नहीं पकड़ पाई है। इसका सिर्फ येही कारण है उन सभी के पहुंच काफी ऊपर तक है और पुलिस प्रशासन इस खेल में सिर्फ मूक दर्शक बनकर रह जाती है। खैर देर से सही प्रशासन की नींद खुली है अब देखना है की कितनों पर इस इस तरह की कारवाई होगी या सिर्फ लीपापोती कर मामला का निपटारा कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *