अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा द्वारा वस्त्र वितरण
बंगाल मिरर, रानीगंज, (दलजीत सिंह) : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रानीगंज शाखा की तरफ से दुर्गा पूजा के मद्देनजर बच्चियों को वस्त्र वितरण किया गया। रानीगंज पूजा त्यौहार मैं उल्लास करना सबका अधिकार है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे पूजा त्यौहार के अवसर पर नए वस्त्र पहनने से वंचित रहते हैं इसलिए हम लोगों ने बच्चियों को वस्त्र वितरण करके उनके चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास किया है उक्त बातें रानीगंज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहा।
संस्था के सचिव कृष्णा बुचासिया ने कहा कि नवरात्र एवं दुर्गा पूजा की अवसर पर कॉलेज पाड़ा के दुर्गा मंदिर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया। संस्था की तरफ से रेनू केजरीवाल, सरिता बुचा सिया, चंदा अग्रवाल, बबीता अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। रेनू केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रमों में संस्था की महिलाएं आगे रहती है लगातार कई तरह की सेवा के कार्य संस्था के सदस्य कर रही हैं सभी महिलाएं सामाजिक कामों में काफी दिलचस्पी लेती है एवं सेवर के कामों में बढ़-चढ़कर योगदान देती है।