ASANSOL

Asansol ADDA Market की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा, चेयरमैन ने पुलिस और व्यवसायियों को बताया लापरवाह

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : (Asansol ADDA Market) आसनसोल के हृदयस्थली राहालेन के समीप स्थित अड्डा मार्केट कोम्प्लेक्स जर्जर अवस्था में है, जहाँ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। हादसे को दावत दे रही उक्त भवन को आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (अड्डा) द्वारा बनाया गया था। जहाँ दर्जनों व्यावसायिक प्रतिष्ठान के आलावा आवसीय स्थान भी है। जिसमे कई पुलिस अधिकारी रहते है। आसनसोल बाजार के बीचो-बिच स्थित तीन मंजिला भवन यदि गिरती है, तो आसपास काफी नुकसान हो सकता है।

इससे सटे आसनसोल दक्षिण थाना भी है। चूँकि अड्डा मार्किट के आलावा आसपास के दुकानों में सुबह से लेकर रात तक काफी लोगो का आना-जाना रहता है, जिससे जान माल की भी हानि हो सकती है। इस सन्दर्भ में अड्डा के चेयरमेन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इस मार्किट में दर्जनों दुकाने है, जो करोड़ो रुपये का व्यवसाय करते है, लेकिन भवन की स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर बिलकुल लापरवाह बने हुए है। कई पुलिस अधिकारी भी यहाँ रहते है, लेकिन Asansol ADDA Market मार्किट की स्थिति यह है कि यहाँ कचड़े भरे पड़े है, लोगो को आने-जाने में असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि अड्डा मार्किट को लेकर एक बैठक की जाएगी, जिसके बाद आवश्यक कदम उठाये जायेगे।

Babul का इस्तीफा, जितेंद्र का शिगूफा, क्या उपचुनाव में दोनों होंगे आमने-सामने

आसनसोल में अवैध होर्डिंग के खिलाफ नगर निगम का अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *