Asansol छठघाटों में श्रद्धालुओं को मिलेगी सारी सुविधायें, फुटपाथ को लेकर चलेगा अभियान : चेयरपर्सन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आस्था के महापर्व छठ के दौरान घाटों की व्यवस्था को लेकर तथा फुटपाथ समस्या के मद्देनजर आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में वाइस चेयरपर्सन डॉ अमिताभ बसु मानस दास सदस्य चंद्र सेखर कुंडू दिव्येंदु भगत श्याम सोरेन आदि मौजूद थे।
चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है। बाढ़ के कारण नदी व तालाब घाटों की स्थिति काफी खराब हो गई है। आसनसोल नगर निगम की ओर से विभिन्न छठ घाटों की सफाई तथा जमीन समतल करने का काम किया जा रहा है। छठ घाटों पर जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी काटकर जमीन को समतल किया जा रहा है। सफाई कर्मी घाट पर बिखरे मलवे की सफाई कर रहे हैं। सफाई कैसे हो रही है, घाटों पर और बेहतर सुविधा देने आदि को लेकर उन्होंने खुद भुड़भुड़िया नदी, धादका केएसटीपी तालाब घाट, शीतला तालाब छठ घाट के अलावा शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर कर्मियों को बेहतर काम करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि महापर्व छठ को लेकर व्रतियों व उनके परिजनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक छठ घाट तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर लोग व्यापार करें ठीक है लेकिन साथ में ध्यान रखें कि आम जनता को परेशानी न हो। इसके साथ रोई स्थायी निर्माण सरकारी जमीन पर न करें। इसे लेकर दिवाली बाद अभियान चलाया जायेगा।
Lakhir Bhandar को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
Asansol में ISKCON भक्तों का प्रतिवाद, Bangladesh में हिन्दुओं पर हमले के विरोध में