ASANSOL

ASANSOL में Fake DSP, CPVF समेत 2 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :ASANSOL में Fake DSP, CPVF समेत 2 गिरफ्तार फर्जी डीएसपी बनकर लोगों से वसूली करने के आरोप में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों को आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया आरोपियों में एक दक्षिण थाना का ही सिविक पुलिस बताया जा रहा है वही एक और आरोपी कौस्तव बनर्जी है जो एसबी गोरई रोड का निवासी बताया जाता है जिसके पास से ईसीएल का आइडेंटी कार्ड पुलिस के फर्जी ड्रेस कार्ड बैच आदि बरामद हुए हैं

पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कौस्तव लोगों को फोन कर खुद को डीएसपी बताते हुए डराता था उसके बाद वह उनसे वसूली करता था इसमें सिविक पुलिस जीतू ही उनका सहयोग करता था पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीसी सेंट्रल डॉक्टर कुलदीप एसएस ने कहा कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *