Asansol में फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से समब्यथी का लाभ लेने का शक, पुलिस ने शुरू की जांच
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News in Hindi) आसनसोल नगरनिगम के बोरो संख्या दस के वार्ड संख्या 70 से चिकित्सक द्वारा फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र लाकर समब्यथी योजना का लाभ लेने के संदेह पर बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू ने जांच के निर्देश दिये हैं। आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस दस्तावेजों को जब्त कर छानबीन कर रही है। दस्तावेज फर्जी पाये जाने पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी। इस घटना से निगम मुख्यालय में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू रोजाना की तरह शनिवार को कार्यालय में कार्य कर रहे थे। उसी दौरान काफी संख्या में महिलाएं उनके पास दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने के लिए आई। इसी दौरान वार्ड संख्या 70 से करीब 10 से 12 महिलाएं समब्यथी योजना से जुड़े दस्तावेज लेकर आई थी। इस योजना में राज्य सरकार किसी की मृत्यु होने पर परिवार को दो हजार रुपये का अनुदान अंतिम संस्कार के लिए देती है।
चंद्रशेखर कुंडू जब दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे थे। तो आवेदन के साथ चिकित्सक द्वारा दिये गये मृत्यु प्रमाणपत्र को लेकर उन्हें संदेह हुआ। पहले उन्होंने कर्मियों से दस्तावेजों की जांच करने को कहा, उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर छानबीन की और दस्तावेज अपने साथ ले गई। इस संबंध में चंद्रशेखर कुंडू ने कहा कि दस्तावेजों को देखकर उन्हें लगा कि चिकित्सक द्वारा जारी मृ्त्यु प्रमाणपत्र सही नहीं है। उन्होंने पुलिस को छानबीन करने के लिए कहा है। जांच में फर्जी पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
Social Media Crime : हसीनाओं से दोस्ती, जरा संभल के
Asansol में ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर, उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय