Asansol में मंत्री ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया उद्घाटन
माँ हमलोगों को असुर को विनाश करने की दें शक्ति : मलय घटक
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में कालीपूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुधवार को राज्य के कानून, विधि और लोक निर्माण मंत्री ने आसनसोल के विभिन्न कालीपूजा पंडालों का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, पूर्व पार्षद सह आसनसोल तृणमूल नार्थ ब्लाक एक के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी उर्फ़ राकेट मोजूद रहें।














आसनसोल के हट्टन रोड इलाके में आर्य संघ द्वारा आयोजित पूजा का उद्घाटन मंत्री ने किया।मंत्री मलय घटक ने कहा की सभी लोग कोरोना के सरकारी नियमों को मानते हुए त्यौहार का आनंद उठाएं और मास्क अवस्य पहने। क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं और इससे सावधानी से ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा की माँ काली हम सभी को असुर शक्तियों से लड़ने के लिय अपनी आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने धर्म, जाति से उपर इंसानियत को समझते हुए सभी लोगों के बारे में सौचा और सभी के लिए जनहित योजनाएं लागु किया जिससे आज पश्चिम बंगाल के करोड़ो लोग लाभान्वित हो रहें हैं। यहां पर दक्षिण थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी, संघ के अरुण शर्मा, राजू सलूजा, राकेश शर्मा, पिन्टू गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

मंत्री मलय घटक ने रेलपार के चांदमारी, साउथ धादका के अग्निकन्या, जीवन संघ धादका, बोरो रेलवे क्वाटर माठ बुधा, ओल्ड स्टेशन कल्चरल क्लब भांगापाचिल, अपकार गार्डन कलि पूजा कमिटी सहित दर्जनों पूजा पंडालो का उद्घाटन किया। जीवन संघ में राजा गुप्ता, शत्रुघ्न राम आदि मौजूद थे।



