गोपाष्टमी पर शिल्पांचल में गौमाता की पूजा-अर्चना
बंगाल मिरर, संजीव यादव / साबिर अली, आसनसोल / बराकर : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को गोपाष्टमी मनाई गई। शिवमंदिर रोड स्थित आसनसोल गोशाला में गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई। यहां श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से गो माता की आराधना की और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। सुबह गो माताओं को स्नान कराने के बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया। इसके बाद गाय और बछड़े की पूजा की गई। इस मौके पर महिलाओं ने गो माता की आरती की और मंगल गीत गाए। गोशाला प्रागण में सामूहिक गो पूजन हुआ। इस मौके पर 72 घंटा व्यापी भगवान राम कीर्तन शुरू किया गया।
संचालन समिति के सचिव मनीष बगड़िया ने कहा कि आसनसोल गौशाला को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाया गया है। कल्ला में नये गौशाला को भी विकसित किया जा रहा है। सभी के सम्मिलित प्रयास से यह संभव हो रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट के जगदीश प्रसाद केडिया,जगदीश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, बिशेश्वर लाल अग्रवाल, अनिल जालान, मारवाड़ी स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया, संदीप दारूका, सहित अन्य उपस्थित थे।
वहीं कल्यानेश्वरी रोड स्थित बराकर पिंजरा पोल सोसायटी द्वारा गोपाष्टमी महोत्सव के धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान सर्वप्रथम उपस्थित लोगों द्वारा सोसाइटी का स्थापना दिवस मनाया गया ।इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने ब्राह्मणों की उपस्थिति मे बिधि पूर्वक गोमाता की पूजा कि गई । इसके पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा चोकबाजार स्थित मारवाड़ी पंचायती ठाकुर बाड़ी से शौभायात्रा निकाली गई । जो चौकबाजार के रास्ते बैंड बाजे के साथ स्टेशन मोड़,होते हुए पिंजरा पोल सोसाइटी पहुँची ।शोभायात्रा मे समाज के कई लोग शामिल थे। इस अवसर पर बराकर पिंजरा पोल सोसायटी के सदस्य तथा गौशाला कमेटी के सचिव अर्जुन अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष जालान ,उधोगपति अनिल दारूका ,मनोज पोद्दार ,टुन्नी लोहिया ,बंटी माधोगाडिया ,चेम्बर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,दीपक दुधानी समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।