ASANSOL-BURNPUR

Boxing प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्री ने किया पुरस्कृत

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  रविवार को पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा बर्नपुर बॉक्सिंग स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। पुरस्कार वितरण में  मुख्य अतिथि राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक मौजूद थे। आयोजन कमेटी के सचिव सतनाम सिंह उर्फ राजू बॉक्सर ने मंत्री को सम्मानित किया। 


मंत्री ने ने विजेता प्रतिभागिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है लेकिन धीरे- धीरे बाक्सिंग जैसे खेल भी काफी लोकप्रिय हो रहें हैं । पिछले कुछ समय से बाक्सिंग के खिलाड़िओं ने विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रौशन किया है । आने वाले समय में शिल्पांचल से भी नए बाक्सर उभरकर आएं इसके लिए इस तरह का आयोजन जरूरी है। 
पश्चिम बर्द्धमान जिला एमैच्योर (शौकिया) बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर चंद्र कुंडू, आयोजन कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह, सेल आईएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सुमन आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *