ASANSOL

Kulti आशा हेल्थ केयर स्वास्थ्य केंन्द्र का उद्घाटन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- सीतारामपुर स्टेशन रोड स्थित श्री सुर्य मंदिर सरोवर के निकट शिशु चिकित्सक डॉक्टर रितेश सिंह अपनी स्वर्गीय माताजी के याद में आशा हेल्थ केयर के नाम से स्वास्थ्य केंन्द्र का शुभ उद्घाटन अयोध्या वासी महंत श्री सीताराम दास जी के द्वारा फिता काटकर संपन्न हुआ।

इस मौके पर नियामतपुर चेंबर आफ कामर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, सुभाष डोकानिया, मो कमरुजम्मा खान, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, डॉक्टर रामा रावत, मीर हासीम, जाकिर हुसैन, तारा घाँटी, नारायण ठाकुर, और ब्यवसायिक क्षेत्र के सभी लोग उपस्थित थें। सीताराम बाबा ने कहा इस स्वास्थ्य केन्द्र के होने स्थानीय लोगो के वरदान साबित हुआ है। सभी को स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए दुर्गापुर या कोलकाता जाना पडता था। इसका लाभ सभी कुल्टी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। इस मौके पर विरेन्द्र कुमार सिंह और अशोक कुमार सिंह ने सभी को अभिनन्दन के साथ धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *