Make In India पर जोर, SAIL-ISP के साथ IMCO का सेमिनार, PBFTI के पहल पर हुआ आयोजन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: सेल आइएसपी और पश्चिम बर्द्धमान फेडरेशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की संयुक्त पहले अवसर के तहत मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बर्नपुर क्लब में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेल आइएसपी के कार्यकारी निदेशक एके सिंह, एस बसु, सीजीएम अमिताभ श्रीवास्तव, के रामाकृष्णन, एसके गुप्ता, सुब्बा राव, इलेक्ट्रो मैकेनिकल एसोसिएट्स के केके चांडक, सोनिया पचीसिया, पीबीएफटीआइ महासचिव जगदीश बागड़ी आदि मौजूद थे।आइएसपी के कार्यकारी निदेशक एके सिंह, एस बसु, सीजीएम अमिताभ श्रीवास्तव, के रामाकृष्णन, एसके गुप्ता, सुब्बा राव, इलेक्ट्रो मैकेनिकल एसोसिएट्स के केके चांडक, सोनिया पचीसिया, पीबीएफटीआइ महासचिव जगदीश बागड़ी आदि मौजूद थे।
इसमें मुंबई की कंपनी इमको एलायज के पदाधिकारियों ने सेल के अधिकारियों को उत्पादों के बारे में बताया। सेल जिनका आयात विदेशों से करती है, वह इमको भारत में निर्मित कर देगी। इमको के डायरेक्टर टेक्निकल जयदीप दत्ता गुप्ता ने कहा कि उनकी कंपनी सिंटर कार्बाइड एवं अन्य उत्पाद विदेशों को निर्यात करती है। देश में शीर्ष निजी स्टील कंपनियों को भी आपूर्ति करती है। सेल में भी अगर उनके उत्पाद का इस्तेमाल होगा तो मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा।