Asansol महावीर स्थान में सांसद दोला सेन का सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दोला सेन रविवार की दोपहर आसनसोल की जीटी रोड स्थित महावीर स्थान में पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की एवं आशीर्वाद लिया। इधर मंदिर समिति के सचिब अरुण शर्मा ने सांसद दोला सेन को शॉल देकर सम्मानित किया




मौके पर सियाराम अग्रवाल, अधिवक्ता संग्राम सिंह, मुकेश शर्मा, मुंशी शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे। दोला सेन ने कहा कि आसनसोल उन्हें हमेशा अच्छा लगता है उनका कर्मक्षेत्र आसनसोल का शिल्पांचल रहा जहां उन्होंने जीवन के बेहतरीन समय बिताया एवं जब भी वह आसनसोल आती है तब वह इस मंदिर में दर्शन के लिए आती है उन्हें शांति मिलती है।