Asansol Utsav 2021 कोर कमिटी की बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल। (Asansol Utsav 2021) शिल्पांचल के सबसे आकर्षक आयोजन में एक आसनसोल उत्सव को लेकर कोर कमिटी की पहली चरण की बैठक राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवासीय कार्यालय में हुई। मौके पर आईएनटीटीयुसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, पूर्व पार्षद सह बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य चन्दरसेखर कुंडू, निगम के वाईस चेयरमैन सह बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल अमिताभ बासू, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी उर्फ राकेट, समाज सेवी सह उद्योगपति एच एन मिश्रा, सुमित गांगुली, आसनसोल जिला कोर्ट के पीपी बचू दा मौजूद रहे।




मंत्री मलय घटक ने बताया कि आज आसनसोल उत्सव (Asansol Utsav 2021) को लेकर पहली चरण की बैठक की गईं है। उन्होंने कहा कि आसनसोल उत्सव का आयोजन नववर्ष के पहले माह के 7 से 16 जनवरी 2022 को किया जाएगा। उन्होंने कहा जल्द पत्रकार सम्मेलन कर आसनसोल उत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी