BJP ने कैंप लगाकर बनाया श्रम कार्ड
बंगाल मिरर, आसनसोल : कालीपहाड़ी के एजेंट ऑफिस के समक्ष भाजपा मंडल तीन की ओर से ई-श्रमिक कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 220 लोगों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया। इस मौके पर वार्ड 38 अध्यक्ष विजय ठाकुर, वार्ड तीन के महिला मोर्चा के अध्यक्ष ममता कोड़ा, मुनमुन राय, महेश कोईरी, रूपा बाउरी, उमाशंकर भूईया आदि मौजूद थे।
वहीं वार्ड अध्यक्ष ठाकुर ने कहा कि लोगों को मुफ्त में ई-श्रमिक कार्ड बनाया गया। जिससे लोगों में काफी खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि लोंगो से कहीं-कहीं कुछ राशी लेकर ई-श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने के बाद पार्टा ने मुफ्त में ई-श्रमिक कार्ड बनाने का निर्णय लिया और इस शिविर का आयोजन किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर आगे और भी लगाये जाएंगे। जो लोगों के लिए मुफ्त होंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया कि वे लोग ई-श्रमिक कार्ड के लिए किसी को कोई राशि देने कीन जरूरत नहीं है। जब भी भाजपा का शिविर कैंप लगे तो उसमें आकर अपना ई-श्रमिक कार्ड बना ले।