श्याम सेल प्रबंधन पर दर्ज हो एफआईआर : एफके
बंगाल मिरर, आसनसोल : रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर में स्थित श्याम सेल कारखाने में हुए हादसे में तीन श्रमिकों मौत की घटना को लेकर श्याम सेल कारखाने के खिलाफ पीस इंडिया के संस्थापक फिरोज खान एफके ने कई गंभीर आरोप लगाए और प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![FIROZ KHAN FK](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210121-WA0092.jpg)
उन्होंने कहा कि श्याम सेल कारखाने में आज जो हादसा हुआ वह सिर्फ और सिर्फ प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ । फिरोज खान ने आरोप लगाया कि कारखाना प्रबंधन को सिर्फ अपने काम से मतलब है उसे श्रमिको की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है । प्रशासन को इस घटना में स्वत:संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।