Asansol में भाजपा ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
बंगाल मिरर, आसनसोल : बाराबनी में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बापी प्रधान और उनकी मां पर कथित तौर पर टीएमसी द्वारा हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है । इसे लेकर आज भाजपा नेता शिवराम बर्मन के नेतृत्व में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, सुदीप चौधरी, अरिजीत राय आदि मौजूद थे।
इस संदर्भ में शिवराम बर्मन ने कहा कि बाराबनी ब्लाक के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बापी प्रधान और उनकी मां पर टीएमसी के गुंडो द्वारा हमला किया गया । बापी प्रधान को पिछले चुनाव के बाद से ही घर छोड़ना पड़ा था । किसी तरह उनको वापस घर लाया गया था लेकिन फिर से उनपर टीएमसी के गुंडो द्वारा अत्याचार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब टीएमसी के गुंडे अकबर आलम ने उनपर हमला किया तो वह इसकी शिकायत करने थाने गए । लेकिन थाने में उल्टा उनको और उनकी मां को ही बिठा दिया गया । आखिरकार पुलिस कमिश्नर के हस्ताक्षेप से वह अपनी मां के साथ घर वापस जा सके ।
उन्होंने बाराबनी के टीएमसी विधायक बिधान उपाध्याय पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि गुंडो द्वारा यह कार्य किया गया । उन्होंने सवाल किया कि अगर ऐसा है भी तो वह बतौर विधायक क्या कर रहे हैं ? वह सिर्फ भाजपा के नहीं पुरे बाराबनी के विधायक हैं । शिवराम बर्मन ने कहा कि आज पुलिस कमिश्नर को थाने में कि गई लिखित शिकायतों की कापी दी गई है । अगर तीन दिनों के अंदर बापी को इंसाफ नहीं मिला तो भाजपा थाने के समक्ष धरने पर बैठेगी