KULTI-BARAKAR

Kulti Madad Foudation   द्वारा दिव्यांग सम्मान समारोह का आयोजन किया

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी :  कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी सियालडंगाल स्थित कन्या गुरुकुल में शुक्रवार की शाम विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग लोगो के लिए दिव्यांग सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । साथ ही देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवम शहीद खुदीराम बोस की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित डॉ ममता मिश्रा , समाजसेवी रामप्रवेश चौबे, कुल्टी यूथ फोरम के सचिव तुषार मुखर्जी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवम अमर शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवम श्रधासुमन अर्पित किया ।

 इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर समाज मे बिशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग लोगो को सम्मानित किया गया । सम्मानीति होने वाले लोगो मे मुख्य रूप से कुल्टी यूथ फोरम के सचिव तुषार मुखर्जी, जूजूत्सु खेल में अंतराष्टीय पदक प्राप्त अमित यादव सहित पवन शर्मा, नुशरत जंहा , सबीना खातून, झूलन पासवान , फहमीदा खातून बीशेष रूप से शामिल थे ।

कार्यक्रम का संचालन कुल्टी मदद फाउंडेशन की प्रशिक्षु छात्रा मनीषा पात्रा ने किया ।कार्यक्रम के आयोजन में कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कन्या गुरुकुल की इंचार्ज डॉ ममता मिश्रा , महिला प्रशिक्षण कुल्टी की प्रोजेक्ट हेड रिकू चौबे, बराकर महिला प्रशिक्षण की प्रोजेक्ट हेड किरण प्रसाद , गायक रामानंद कुमार , रामनाथ साव, पूजा साव सहित महिला प्रशिक्षण केंद्र एवम कन्या गुरुकुल की छात्राएं मौजूद थी ।जबकि विशिष्ट लोगो मे वरिष्ठ नागरिक तारा पद राय, माला माजी , श्यामली राय सहित कुल्टी के समाजसेवी संगठन के लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *