Redlight कादा रोड में बलिया की दो नाबालिग बेचेने से बचाई गई, दलाल गिरफ्तार
बंगाल मिरर, एस सिंह, : आसनसोल में आरपीएफ द्वारा मानव तस्कर को दबोचने के बाद दुर्गापुर वारिया फांड़ी की पुलिस ने कादा रोड रेडलाइट ( Redlight Area Kada Road) इलाके से बुधवार को दो नाबालिग युवतियों को बिक्री होने से बचाया एवं आरोपी दलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी मनीरूल मंडल से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कादा रोड रेड लाइट इलाके में दो नाबालिग युवतियों को लेकर पहुंचने वाले अज्ञात युवक पर दुर्बार महिला समिति के सदस्यों को कुछ संदेह हुआ। संदेह के आधार पर नाबालिग युवतियों एवं युवक को समिति के कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।




इस संदर्भ में दुर्बार महिला समिति के नीलकांत मिश्र ने बताया कि दोनों नाबालिग युवती उत्तर प्रदेश बलिया की रहने वाली हैं। वहीं घर में झगड़ा करने के बाद वह अपना आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड लेकर काम की तलाश में कहीं निकल गई थी। इस दौरान ट्रेन में युवतियों का बैग चोरी हो गया था। आसपास मौजूद यात्रियों को युवतियों ने घटना की जानकारी दी थी।
उल्लेखनीय है कि सफर के दौरान मनीरूल बार-बार नाबालिग युवतियों को बेहतर काम दिलाने का आश्वासन देकर अपने साथ चलने को कह रहा था। इस दौरान बेसहारा दोनों नाबालिग युवती मनीरूल के झांसे में फंस गई। इसके बाद मनीरूल दोनों नाबालिग युवतियों को लेकर कादा रोड रेड लाइट इलाके में बेचने के लिए पहुंचा था। उल्लेखनीय है कि आरोपी मनीरूल युवतियों को अपने कब्जे में रखकर ग्राहक ढूंढ रहा था।
वहीं आरोपी मनीरूल ने पूछताछ में अपना ठिकाना जयपुर एवं पश्चिम बंगाल बताया है। उल्लेखनीय है कि रेड लाइट इलाके में मानव तस्करी के बारे में सुनने के बाद दोनों नाबालिग युवतियां फूट- फूटकर रोने लगीं। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीरूल मंडल को गिरफ्तार आज दुर्गापुर अनुमंडल अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद गिरोह का पर्दाफाश करने हेतु आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। इस दौरान नाबालिग युवतियों के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आगे का फैसला युवतियों के बयान के आधार पर किया जाएगा। फिलहाल दोनों नाबालिग युवतियों को भी पुलिस हिरासत में रखा गया है।