काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन को लेकर बीजेपी ने निकाली प्रभातफेरी
बंगाल मिरर, आसनसोल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को ‘काशी विश्वनाथ धाम’ यानी काशी विश्वनाथ कॉरिडॉर का उद्घाटन करेंगे। इसके उपलक्ष्य में बीजेपी के तरफ से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को आसनसोल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली। यह प्रभात फेरी आसनसोल शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी। इसके बाद तमाम बीजेपी कार्यकर्ता एक जगह पर इकट्ठा हुए तथा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य जवानों की याद में मौन धारण किया।



बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के उपलक्ष में 3 दिनों तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीजेपी राज्य कमेटी के सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किए जाने के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दूसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

जबकि तीसरे दिन आसनसोल ग्राम स्थित शिव मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य 13 लोगों की मौत पर भी दुख जताया।