ASANSOL

Asansol सहित राज्य में खुलेगा 46 महिला कोर्ट, कानून मंत्री ने कहा महिलाओं को त्वरित न्याय के लिए फैसला

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News )आसनसोल नगर निगम के वार्ड 15 स्थित पलाशडिहा टीएमसी कार्यालय में पश्चिम बर्द्धमान जिला बंग जननी वाहिनी की तरफ से मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, प्रदेश टीएमसी  सचिव वी. शिवदासन दासू, जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बिधान उपाध्याय, वाहिनी की जिलाध्यक्ष अल्पना बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष सीके रेशमा, रीना मुखर्जी सहित बंग जननी वाहिनी की तमाम सदस्याएं उपस्थित थीं ।

Asansol महिला कोर्ट

राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल की महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं और विचार लेकर आई हैं। जिनमें से कई को लागू कर दिया गया है। कुछ और होने जा रहे हैं। जिनमें से एक महिला कोर्ट है। आसनसोल में कुछ ही दिनों में कोर्ट खुल जाएगा। पूरे राज्य में इस तरह के 46 महिला कोर्ट खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमे में तेजी लाने के लिए अलग कोर्ट का गठन किया गया है। अगर 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के खिलाफ कोई आपराधिक कृत्य का दोषी है, तो सजा जल्दी हो इसलिए यह व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि आसनसोल में 1300 समूह हैं। एक समूह में 15 महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के एक बड़े हिस्से की एक महिलाओं ने ममता बनर्जी ने इस साल के विधानसभा चुनाव में उन्हें वोट दिया था, जिससे वह तीसरी बार भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बने। बंगाल को आगे ले जाने के लिए महिलाओं को और अधिक एकजुट होने की जरूरत है।

प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू ने कहा कि ममता बनर्जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं शुरुआत की है। आने वाले निकाय चुनाव में बंग जननी वाहिनी की सदस्यायों को ममता बनर्जी के इन कार्यों की जानकारी प्रदेश के हर घर में पहुंचानी होगी जिससे विरोधी महिलाओं को बरगला ना सकें । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं की स्थिति पहले से कहीं ज्यादा सुधरी है । उन्होंने बंग जननी वाहिनी की सदस्याओं को ममता बनर्जी सरकार की इन परियोजनाओं को जन जन तक पंहुचाने की हिदायत दी।

Lachhipur Redlight में बिहार के 4 से लूटे 4 लाख, 3 गिरफ्तार

Kashi Vishwanath Corridor : विश्व फलक पर नए रूप में दिखेगी काशी की तस्वीर, PM आज करेंगे लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *