Lachhipur Redlight में बिहार के 4 से लूटे 4 लाख, 3 गिरफ्तार
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- Lachhipur Redlight में बिहार के 4 से लूटे 4 लाख, 3 गिरफ्तार. कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत लाल बत्ती क्षेत्र से चार युवकों द्वार ग्राहकों को बंधक बनाकर करीबन 4:30 लाख कृपया लूट कर लिया था पीड़ित ग्राहकों द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से नियामतपुर फाड़ी मैं शिकायत किया गया था पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद तीन युवकों को गिरफ्तार कर रविवार की शोभा आसनसोल कोर्ट में पेश किया जहां उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![लूटे 4 लाख](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211212-WA0086-500x291.jpg)
मालूम हो कि लाल बत्ती क्षेत्र मैं बिहार के जहानाबाद जिले के कुछ लोग पहुंचे थे जहां यहां के दलालों ने सर्वप्रथम उसे अपनी बातों के जाल में फंसाते हुए शराब और शबाब पेश किया उसके बाद भय दिखाते हुए एक कमरे में बंद कर मारपीट करते हुए करीबन 4:30 लाख लूट लिया जिसमें से ₹40000 नगद और 420000 रुपया पेटीएम के मध्यम से ट्रांसफर करवा लिया सुबह होने पर ये सभी युवक किसी प्रकार वहां से भागकर पुलिस के पास पहुंच आपबीती बताई साथी प्रथमिकी दर्ज करवाया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लाल बत्ती क्षेत्र से तीन युवकों पकड़ कर कोर्ट में पेश किया वही पूछताछ के दौरान युगों के पास से उसे लूट गए पैसे भी बरामद किए गए।
वही राज्य का सबसे बड़ा दूसरा लाल बत्ती क्षेत्र दिशा है जोकि नियामतपुर और आसनसोल जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है जहां से आसनसोल मुख्यालय की दूरी महज 5:00 से 7 किलोमीटर है यहां आए दिन कुछ यौन कर्मी और दलालों के कारण ग्राहकों को लूटने और ठगने की घटना सामने आ रही है वही सड़क के ऊपर चार चक्का से जाने वाले राहगीरों को जबरन तंग करने और उसे शराब और शबाब का प्रलोभन देते अक्सर सा बजे संध्या से रात भर देखा जाता है जो लोग इसके में आ जाते हैं उसे लाल बत्ती मे ले जा कर पहले तो भरपूर खतीरदारी करते हैं
उसके बाद कुछ यौन कर्मियों के साथ मिलकर अनाप-शनाप बिल बनाते हैं नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है और झूठे मामले में फसाने की धमकी दी जाति हैं, अये दिन ये खेल हो रहा हैं। वही स्थाई व पुराने यौन कर्मियों का कहना हैं कि पुलिस की गस्ती दल दिशा से हटा लेने के कारण अपराधिक तत्व का मनोबल बढ़ता जा रहा है।