SAIL NJCS सब कमेटी की बैठक 21- 22 को
बंगाल मिरर, एस सिंह(बर्नपुर ) : (Sail Pay Revision 2021 ) सेल वेतन समझौता में 55 हजार इस्पात कर्मियों के लंबित मुद्दों को लेकर सेल प्रबंधन ने आगामी 21 एवं 22 दिसंबर को एनजेसीएस ( SAIL NJCS) सब कमेटी की बैठक बुलाई है। इंटक नेता हरजीत सिंह ने बताया कि 21 व 22 दिसंबर को सब कमेटी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कर्मियों वेतन से जुड़े लंबित मुद्दों पर चर्चा होगी। वहीं ठेका श्रमिकों के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
प्रबंधन की ओर से ( SAIL NJCS) बैठक को लेकर जारी किये गये एजेंडा में कहा गया है कि बैठक के दौरान एक जनवरी 2017 से पे स्केल, एमओए, एचआरए, वैरिएबल पर्क्स एवं भत्तों, एक जनवरी 2017 से 31 मार्च 2020 तक के एरियर पर चर्चा होगी। वहीं एक दिन ठेका श्रमिकों के वेतनमान को लेकर चर्चा होगी।
( SAIL NJCS) गौरतलब है कि वेतन समझौता लागू होने के बाद भी अधिकांश कर्मी नाखुश है। एक अप्रैल 2020 से एरियर का भुगतान किया गया। उल्लेखनीय है कि कर्मी पहले 15 फीसदी एमजीबी 35 फीसदी वेरिएबल पर्क्स और नौ फिर भी पेंशन फंड में योगदान की मांग कर रहे थे। जबकि समझौता 13 फ़ीसदी एमजीबी और 26.5 फ़ीसदी वेरिएबल पर्क्स पर हुआ है। जबकि पेंशन फंड एचआरए 2017 से बकाया एरियर और अन्य मुद्दों को लेकर सब कमेटी गठन करने का आश्वासन दिया गया था