ASANSOL-BURNPUR

SAIL में हड़ताल आज नहीं होगी, CITU ने बढ़ाई तिथि

बंगाल मिरर, एस सिंह(बर्नपुर ) : ( Sail Wage Revision ) सेल कर्मियों के वेतन समझौते को लेकर सीटू द्वारा 16 दिसंबर 2021 को  SAIL और RINL में होने वाली स्टील उद्योग की हड़ताल अब 5 जनवरी 2022 को होगी सेल प्रबंधन द्वारा सब कमेटी बुलाये जाने के  पत्र भेजे जाने और लंबित मुद्दों पर बातचीत का आश्वासन दिये  जाने के बाद हड़ताल की तिथि बदलने का निर्णय आज सीटू से संबद्ध एसडब्ल्यूएफआई पदाधिकारिों की बैठक में लिया गया।

इस संबंध में  एसडब्ल्यूएफआई/सीटू महासचिव ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि 16 दिसंबर 2021 को होने वाली SAIL और RINL में स्टील उद्योग की हड़ताल अब 5 जनवरी 2022 को होगी।  सभी यूनियनों और श्रमिकों से अपील करते है कि वे प्रबंधन की श्रमिक विरोधी और खुले तौर पर भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ एकजुट हो।  श्रमिकों के लंबे समय से मौजूद लाभों  में कटौती के प्रबंधन के एकतरफा कार्रवाई का विरोध  करें। 

निलंबन, स्थानांतरण आदि के माध्यम से श्रमिकों पर प्रबंधन की निरंकुश बदले की कार्रवाई का विरोध करें।  5 जनवरी 2022 को इस्पात उद्योग की हड़ताल में शामिल हो और प्रबंधन को सभी श्रमिकों के लिए सम्मानजनक वेतन संशोधन प्राप्त करने के लिए वेतन समझौता ज्ञापन की श्रमिक विरोधी भेदभावपूर्ण मुद्दों पर फिर से बातचीत करने के लिए मजबूर करने के लिए दबाव बनाये। वहीं  ठेका कर्मचारियों के लिए भी वेतन समझौता लागू किया जाये।

SAIL NJCS सब कमेटी की बैठक 21- 22 को

SAIL WAGE REVISION NEWS TODAY : ठगा महसूस कर रहे 55 हजार इस्पात कर्मी, लिख रहे साहब जितना आपका टैक्स कटा, उतना तो हमारा एरियर भी नहीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *