Viral Video : जाको राखे साईयां मार सके न कोई, देखें कैसे बाल-बाल बचे ईसीएल कर्मी
बंगाल मिरर, बंकोला : कहावत है कि जाको राखे साईयां मार सके न कोई कुछ ऐसा ही दृश्य अंडाल थाना क्षेत्र के बंकोला रेल गेट के समक्ष रेल लाइन पार करने के समय देखने को मिला जब बालू ट्रक के पिछले चक्के के चपेट में आते-आते बाल बाल बचे ईसीएल कर्मी शेख अहमद रिजाक उर्फ शेख हसीबुल । स्थानीय युवकों की मदद से पिछले चक्के से हटा कर तुरंत उसे खांद्रा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के संबंध में स्थानीय युवकों ने बताया कि शेख अहमद रिजाक उर्फ हसीबुल बंकोला कोलियरी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्य करता है सोमवार ईसीएल का तनख्वाह का रकम बैंक से उठाकर नबो ग्राम अपना घर वापस आने के क्रम होटल में खानपान कर बाइक चलाने के क्रम में अनियंत्रित होकर आ रहा था रेल गेट के समक्ष मोटरसाइकिल सहित गिरा जिस कारण वह बालू ट्रक के पिछले चक्के के चपेट में आया पास खड़ी एक बुलेरो गाड़ी में बैठे सवारियों ने उसका वीडियो बना रहा था उन्होंने बाहन से ही चिल्लाया जिस कारण से बालू ट्रक के चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई और वह बाल-बाल बच गया