Asansol में जश्न, कोलकाता में हरी आंधी, 10-12 सीटों पर सिमटा विपक्ष
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol में जश्न, कोलकाता में हरी आंधी, 10-12 सीटों पर सिमटा विपक्ष कोलकाता नगरनिम चुनाव में हरी आंधी में विरोधी दल तिनकों की तरह उड़ गये है। तृणमूल कांग्रेस प्रचंड जीत की ओर है। कोलकाता में मिली भारी जीत की खुशी में जश्न का दौर आसनसोल में भी जारी रहा। मंगलवार की सुबह आसनसोल सिटी बस स्टैंड में यूनियन नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में लोगों के बीच लड्डू एवं मिठाई बांटा गया।
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया तथा आतिशबाजी भी की। राजू अहलूवालिया ने कहा कि यह जनता की जीत है। बंगाल की जनता दीदी के साथ है। बंगाल का विकास टीएमसी ही कर सकती है। यहां सांप्रदायिक शक्तियों के लिए कोई जगह नहीं है।