Asansol में मायुमं द्वारा कृत्रिम अंग वितरण शिविर की शुरूआत
बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा द्वारा आसनसोल नगर निगम तथा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सहयोग से आज आसनसोल के राहालेन इलाके में स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके तहत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया ।आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया । आज के कार्यक्रम के जिन दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग की जरुरत है उनके लिए जरुरी अंगों का माप लिया गया और पंजीकरण किया गया ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211221-WA0097-500x281.jpg)
इस मौके पर मायुमं प्रांतीय उपाध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, मुकेश शर्मा, अभिषेक केडिया, आनंद पारिख चेतन अग्रवाल संदीप दारुका चंदन अग्रवाल रौनक अग्रवाल अंकित अग्रवाल कुणाल बुथ दिलीप तोदी सहित श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के तमाम सदस्य उपस्थित थे । इस मौके पर चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटि शाखा की तरफ से यह एक बेहद सराहनीय प्रयास है ।
उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटि शाखा तथा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट सदैव इस तरह के सामाजिक कार्यों को करता रहा है । उन्होंने बताया कि जैसे ही उनको इस कार्यक्रम के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर संभवमदद का आश्वासन दिया ।
अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि किसी को अपने पैरों पर खड़ा करने से ज्यादा पुण्य का काम कोई और नहीं है ।
उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम सदैव मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटि शाखा तथा श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के साथ है और उनके हर सामाजिक कार्य में सहयोग करेगा । आज के कार्यक्रम के दौरान आसनसोल रानीगंज सहित शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों से आए डेढ़ सौ से ज्यादा दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगो का नाप लिया गया । 23 तारीख को आसनसोल के राहालेन स्थित म्युनिसिपल पार्क में इन कृत्रिम अंगों को प्रदान किया जाएगा ।