AMC POLLASANSOL

Asansol तृणमूल उम्मीदवारों की सूची आज नहीं, कल दीदी की बैठक

बंगाल मिरर, आसनसोल ः कल ममता करेंगी आसनसोल समेत 4 निकाय के नेताओं संग बैठक, उसके बाद जारी हो सकती है उम्मीदवारों की सूची। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के इंतजार की घड़ी कल शायद खत्म होगी। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी गंगासागर दौरे से लौटकर आसनसोल नगरनिगम, चंदननगर, बिधाननगर और सिलीगुड़ी नगरनिगम के नेताओं के साथ कालीघाट स्थित कार्यालय में बैठक करेंगी। उसके बाद ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होने की संभावना है।

गौरतलब है कि 22 जनवरी को आसनसोल समेत चार निकायों का मतदान होना है। नामांकन के लिए मात्र तीन दिन बाकी है। आसनसोल के वाममोर्चा उम्मीदवार कल घोषित करेगी। वहीं अब प्रबल संभावना है कि टीएमसी के उम्मीदवार कल ही घोषित किये जायेंगे। वहीं भाजपा की ओर से भी कल ही प्रार्थियों की सूची जारी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *