वार्ड 27 में भाजपा प्रत्याशी चैताली तिवारी का जोरदार प्रचार अभियान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 27 नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार चैताली तिवारी चुनाव लड़ रहीं हैं । चैताली तिवारी एक अधिवक्ता एवं समाजसेविका हैं । इसके साथ ही वह पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी की पत्नी भी हैं । चैतालि तिवारी ने अपने वार्ड के वार्ड के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर प्रचार भी शुरू कर दिया । उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और राइजिंग आसनसोल के जरिये वैसे भी उन्होंने समाज सेवामूलक कई कार्य किए हैं ।
उन्होंने भाजपा से टिकट देने का आग्रह किया था वह आभारी हैं कि उनकी बात सुनी गई । अब वह अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पुरी तरह से जुट गईं हैं । जितेन्द्र तिवारी को लेकर पुछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उनको सभी 106 वार्डों की देखरेख करनी है ऐसे में वह उनके वार्ड को जितना भी समय दें वही काफी है ।