ASANSOL

अन्नपूर्णा समिति आसनसोल ने शहर में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को दिया कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल: अन्नपूर्णा समिति आसनसोल के द्वारा रात के अंधेरे और कड़ाके के जिस ठण्ड मे घर से कोई निकलना नहीं चाह रहे उस ठण्ड मे समिति के युवा कार्यकर्ताओं के दो समूह एक काली पहाड़ी आसनसोल बस स्टैंड, हॉकर्स मार्केट होते हुए रेलवे स्टेशन तक और दूसरी समूह के द्वारा दुर्गा मंदिर, एसबी गोरई रोड, सरकारी अस्पताल, बर्नपुर, बस स्टैंड धर्मपुर तक सड़क किनारे दुकान के बाहर गार्ड और जरूरतमंद लोगों तक जिनके पास इस कड़ाके की ठंड मे कापने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं था उन सभी को कंबल वितरण कर ठंड से राहत देने का सफल प्रयास किया गयाl

इस करायकर्म के लिये रात का समय चुना गया ताकि जरूरतमंद लोगों तक हम अपनी सेवाएं पहुंचा सकेl बताते चलें कि अर्पणा समिति अगले 3 साल से लगातार जरूरतमंद लोगों तक भोजन और अन्य सेवाएं के लिए तत्पर रहता हैl अन्नपूर्णा समिति ट्रस्ट के कार्यकर्ता अध्यक्ष सोमनाथ तिवारी, सचिव धीरज ठाकुर, कोषाध्यक्ष विकास, पासवान, संजय ठाकुर, उदय पंडित, मुकेश बरनवाल, राम कुमार वर्णवाल, सौरभ प्रहलाद, नंदलाल, विनोद प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *