Asansol में कांग्रेस उम्मीदवार को कमल निशान में वोट देने का प्रचार !
बंगाल मिरर, आसनसोल ः Asansol में कांग्रेस उम्मीदवार को कमल निशान में वोट देने का प्रचार ! जी हां, चौकिये मत यह कोई मजाक नहीं है, यह अपील खुद आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 29 के कांग्रेस प्रत्याशी कर रहे हैं। वार्ड संख्या 29 के कांग्रेस उम्मीदवार मो. शहाबुद्दीन उर्फ राजू के समर्थन में दीवार लेखन किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार को कमल के निशान में वोट दें, हालांकि वहां दोनों ओर हाथ के चिन्ह बने हुए हैं। अब इसे देखकर हर कोई कन्फ्यूज हो रहा है।
अब इस प्रचार को लेकर हास्यस्पद स्थिति बन गई है। अब यह पेंटर की गलती है या जान बूझकर किसी शरारती तत्व द्वारा किया गया है। यह अलग बात है, मगर इस चुनाव प्रचार के कारण कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। हालांकि मीडिया में खबरें आने के बाद इसे मिटा दिया गया।