आसनसोल में बीजेपी का दावा बनेगा बोर्ड, जितेन्द्र तिवारी ने कहा शुरू होगी दुआरे काउन्सिलर, पाड़ाय मेयर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में बीजेपी का का दावा बनेगा बोर्ड, शुरू होगी दुआरे काउन्सिलर, पाड़ाय मेयर। आसनसोल नगरनिगम चुनाव के उम्मीदवारों की अंतिम सूची कल जारी होगी। इसके पहले माइंड गेम शुरू हो चुका है। भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि नगरनिगम में भाजपा बोर्ड बना रही है।




पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा का बोर्ड बनते ही दुआरे काउन्सिलर और पाड़ाय मेयर योजना शुरू की जायेगी। जनता को जनप्रतिनिधियों के पास नहीं जाना होगा, जनप्रतिनिधि जनता के पास पहुंचेंगे। इसके साथ ही हर वार्ड में को-आर्डिनेटर नियुक्त किये जायेंगे। इसके साथ ही नगरनिगम के अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण करने की भी प्रक्रिया बोर्ड बनने के सात दिनों के अंदर शुरू करने की बात कही।
वहीं भाजपा राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को डराया-धमकाया जा रहा है। इसके कारण वार्ड 23 के प्रार्थी नामांकन नहीं कर पाये। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे, जिला नेता सुब्रत मिश्रा, विधायक डा. अजय पोद्दार आदि मौजूद थे। इसे लेकर आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने पलटवार किया है। जिसकी खबर थोड़ी देर में।
आसनसोल जिला अस्पताल के 5 चिकित्सक समेत 30 संक्रमित, जिले में 348