Municipal Election होगा या टलेगा सुनवाई 11 को
बंगाल मिरर, एस सिंह, : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आसनसोल सहित चारों नगर निगम के चुनाव टालने की याचिका पर आज कोलकाता उच्च न्यायालय में को लेकर सुनवाई हुई । यहां राज्य चुनाव आयोग ने दलील दी कि अगर जिंदगी अपनी रफ्तार से चल रही है तो चुनाव को क्यों टाला जाए । राज्य के एटार्नी जनरल ने भी कोलकाता उच्च न्यायालय में बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए चुनाव करवाए जा सकतें हैं ।
वहीं कोलकाता उच्च न्यायालय ने राज्य चुनाव आयोग को सोमवार तक कोरोना स्थिति में चुनाव को लेकर हलफनामा देने का निर्देश दिया है । मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी । हालांकि चुनाव को लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है । भाजपा नेता शमीक भट्टाचार्य ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव को एक महीने तक टालने की बात कही तो इसपर टीएमसी नेता सुखेंदुशे खर राय ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में हारने के डर से ऐसी मांग कर रही है।