वार्ड 46 में चुनाव कार्यालय का अभिजीत घटक ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 46 कि तृणमूल उम्मीदवार सिखा घटक के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कल शाम आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने किया। इस मौके पर तृणमूल नेता मनोज रजक, मो आरफी, मो मन्नू, मो तौसीफ, जाहिद खान, तनवीर आलम, अबुल कलाम गुड्डू, युसूफ, साजिद (बच्चू) आदि मौजूद थे।
इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को होने वाले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करें क्योंकि विकास का कार्य और जनता की सेवा सिर्फ तृणमूल ही कर सकती है शिखा घटक 10 सालों से लगातार काउंसिलर हैं। इसके अलावा वह पहले भी 5 साल कंसीलर चुकी है। वह जैसे आप लोगों की सेवा करती आई है। वह आगे भी इसी तरह करते रहे, इसलिए इस बार भी उनका समर्थन करें।