ASANSOL में भाजपा को फिर झटका, सुधा-सुदीप तृणमूल में
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today )आसनसोल नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लगातार तृणमूल में शामिल हो रहें । शनिवार को भाजपा नेत्री सुधा देवी एवं मंडल अध्यक्ष रहे सुधीर चौधरी सहित अन्य राजनीतिक दलों के कर्मियों को राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के हाथों झंडा थामकर पार्टी में शामिल हुए।
बीएनआर तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभिजीत घटक गुरुदास चटर्जी भानु बोस मुकेश झा आदि मौजूद थे गौरतलब है कि सुधा देवी भाजपा जिला सचिव रह चुकी है और सुदीप चौधरी को इस बार भाजपा उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने नामांकन नहीं किया।