PBFTI ने आयोजित किया वैक्सीनेशन कैंप
बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बर्दवान फेडरेशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से पश्चिमबंगाल सरकार के सहयोग से जीटी रोड के किनारे स्थित ईवलिन लाज में एक निशुल्क वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया । इस कैंप में आज कोविशिल्ड के पहले और दुसरे डोज के साथ साथ बुस्टर डोज भी दिया गया ।
इस मौके पर संगठन के सदस्यों वीके ढल जगदीश बागड़ी अतुल दास मुकेश टोडी हरि अग्रवाल के अलावा नगर निगम की तरफ से रितु शर्मा भवानी साव मह शाहबाज अंसारी मह अयाज अंसारी आदि उपस्थित थे । आज के कैंप में कुल 44 लोगों को टीके लगाए गए ।