AMC POLLASANSOL

Asansol में टीएमसी की जीत पक्की करने आया काचा बादाम गायक

 बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 14 में तृणमूल प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने के लिए बीरभूम के भुवन बाद्यकर ( Bhuban Badyakar) आये। भुवन बाद्यकर ने ही वायरल गीत काचा बादाम ( Kacha Badam) गाया है। बादाम बेचने के दौरान उनके द्वारा गाया यह गीत काफी वायरल हुआ है।
यहां चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोरोना निर्देश तार-तार हो गये। भुवन बाद्यकर ने लोगों के अनुरोध पर काचा बादाम गाकर भी सुनाया। 

 काचा बादाम गायक

इस संबंध में टीएमसी उम्मीदवार उत्पल सिन्हा का कहना था कि यह ग्रामीण इलाका है, भुवन बाद्यकर को देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ खुद जुट गई थी। लेकिन यहां कोरोना से बचाव को सारे इंतजाम किये थे। लोगों के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *