पेश की मिसाल : तृणमूल नेता शंकर चक्रवर्ती ने खुद झाड़ू लेकर की कचड़े की सफाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 55 के तृणमूल प्रत्याशी दीपा चक्रवर्ती के पति सह वार्ड अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती ने शुक्रवार को वेस्ट अपकार गार्डन क्षेत्र के नेपालीपाड़ा के दो क्षेत्रों में खुद से साफ़-सफाई कर एक मिशाल कायम की है। मालूम हो की कुछ दिन पहले ही उनको हार्ट बाई-पास सर्जरी हुई है और उसको भी नजरअंदाज करते हुए समाज सेवा में लग गए है। जिसे देखकर इलाकावासी उनकी भूरी-भूरी प्रशंशा कर रहें हैं।
शंकर चक्रवर्ती ने बताया की इलाके के लोगो ने उनसे शिकायत किया था की इलाका के मुख्य सड़क पर लोग कचड़ा फेक देते है और उसकी साफ़-सफाई काफी दिनों से नहीं हुई जिससे दुर्गन्ध भी फ़ैल रहा है और बीमारी का खतरा का आशंका भी बनी हुई है। उन्होंने कहा की इसे लेकर आज उन्होंने खुद इलाका का दौरा किया और देखा की जी शिकायत मिली थी वह सही है। इसे देखते ही उन्होंने खुद झाड़ू अपने हाथों में ले लिया और साफ-सफाई करने लगे।
जिसे देख इलाके के लोग प्रथम दृश्य में हतप्रभ रह गए और बाद में उनका सरहना करते लोग नहीं थके। श्री चक्रवर्ती ने कहा की निगम से सफाई कर्मी को बुलाना इस समय कठिन था इसलिए उन्होंने निर्णय लिया की खुद ही साफ़-सफाई कर दें ताकि आम लोगो को गंदगी से निजात मिल सके। इस दौरान उनके साथ अप्पू बनर्जी भी मोजूद रहे।