Accident में 3 की मौत, शादी से लौट रहे थे
बंगाल मिरर, पांडबेश्वर : ( Accident in West Burdwan) बीरभूम के सिउडी से विवाह समारोह से आसनसोल के रूपनारायणपुर में अपने घर वापस जाते समय सड़क दुर्घटना में एक चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. खबर मिलने के बाद पांडबेश्वर थाने की पुलिस दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल गई और डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
हादसा रविवार की सुबह पश्चिम बर्दवान जिले के पांडबेश्वर थाना अंतर्गत नेशनल रोड नंबर 60 खोट्टाडीह कोलियरी के पास हुआ.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सड़क किनारे खड़े एक डंपर में रूपनारायणपुर जा रही मारुति वैन ने पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस का शुरुआती अनुमान था कि सुबह घने कोहरे और बूंदाबांदी के कारण हादसा हुआ. वह बीरभूम जिले के सिउड़ी से पश्चिम बर्दवान जिले के रूपनारायणपुर लौट रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारुति के चालक समेत तीन यात्रियों में मृतक की पहचान मृदुला दास और सिद्धार्थ रॉय के रूप में हुई है। चालक की शिनाख्त नही हो पाई।