LatestNational

RRB-NTPC परीक्षाएं स्थगित, परीक्षार्थियों के विरोध के आगे झुकी सरकार

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता:RRB-NTPC परीक्षाएं स्थगित, परीक्षार्थियों के विरोध के आगे झुकी सरकार सोमवार को आरआरबी -एनटीपीसी (RRB NTPC) के रिजल्ट को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था. छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के बाद अब रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार फिलहाल के लिए एनटीपीएस और लेवल-1 दोनों परीक्षाओं पर ये रोक लगी है. साथ ही रेल मंत्रालय ने कमेटी गठित की है जो परीक्षा में पास आउट स्टूडेंट और फेल किए गए स्टूडेंट की बातों को सुनेंगे और कमेटी इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी. उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा।

भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के हिंसक विरोध के बाद एनटीपीसी और लेवल 1 परीक्षणों को स्थगित करने का फैसला किया है. एक समिति भी बनाई है. जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों और असफल होने वालों की शिकायतों की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *