Asansol स्टेशन में खानपान स्टाल में सेफ्टी पर जोर
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241211-wa00436179337791398046526.jpg)
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन में शनिवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर कार्यालय में स्टेशन के जितने भी फूड स्टॉल हैंडलर और स्टेशन के बाहरी परिसर में जितना भी रेलवे के स्टॉल है सभी कर्मचारी को लेकर कंप्यूटर के पावर पॉइंट के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षण दिया गया।
फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पारिया ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति एकदम धीमी गति भी हो गई है जिसके कारण यात्री लोगों का ट्रेन में यात्री परिचय का सेवा काफी बढ़ गया है जिसके कारण उन्होंने बताया कि जितने भी स्टॉल के हैंडलर लोगों को बताया कि आप लोग मार्क्स लव का प्रयोग करें यात्रियों से बातचीत अच्छी तरीका से करें अपने दुकानों को के आसपास इलाके की साफ-सफाई रखें स्टाल में डस्टबिन होना चाहिए और रसोई घर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए नॉन वेज और वेज के लिए अलग-अलग फ्रीज होना चाहिए
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220129-WA0008-500x283.jpg)
कोई भी हरी सब्जी बाजार से जब खरीद के लाए तो उसे साफ सफाई कर लेना चाहिए पानी से ज्यादा दिन का रखा हुआ फ्रिज का खाना यात्रियों को ना खिलाए बर्तन की साफ सफाई ध्यान दें और अपने आप को हमेशा साफ सुथरा ड्रेस में रहना होगा अगर किसी प्रकार की शरीर में कोई प्रॉब्लम हो रहा है तो तत्काल डॉक्टर से आप अपना उपचार करवाएं और अपने नाखून की सफाई रखें यह सब रेलवे के नियम का अगर आप पालन करेंगे तो यात्री लोग आप से काफी खुश रहेंगे और आपकी दुकान की अच्छी मैसेज यात्रियों के बीच पहुंचेगी तो आपका सर्विस भी अच्छा होगा